Live Khabar 24x7

CG Cabinet Meeting : मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा!

July 10, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। CG Cabinet Meeting : मानसून सत्र से पहले 12 जुलाई को मंत्रिमंडल की बड़ी बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीए हाउस में यह मीटिंग होगी। बताया जा रहा है कि शाम के 6 : 30 बजे के आसपास शुरू होने वाले बैठक में एजेंडे को सरकार की ओर से अंतिम रुप दिया जा रहा है।

माना जा रहा है कि 18 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले संशोधन विधेयकों को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है।

सरकार के सूत्रों के अनुसार बैठक में खरीफ सीजन की खेती को लेकर भी चर्चा प्रस्‍तावित है। कृषि विभाग को पूरी रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले छह जुलाई को ही राज्‍य कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में कर्मचारियों का डीए बढ़ाने सहित कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए थे।

RELATED POSTS

View all

view all