प्रतापगढ़। Road Accident : उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर इलाके में आज एक बड़ा हादसा हुआ हैं। यहां टैंकर और टैंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लीलापुर के मोहनगंज बाजार में यह हादसा हुआ है। टेंपो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रही थी और टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। तेज रफ्तार टैंकर टेंपो पर पलट गई। इससे टेंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई। जिसके बाद रोड पर आवागमन बंद करवा दिया गया है।