Jain Monk’s Murder : भाजपा ने जैन मुनि हत्या मामलें में की CBI जांच की मांग, राज्य गृहमंत्री बोले – ‘हमारा पुलिस विभाग सक्षम है
July 10, 2023 | by livekhabar24x7.com
बेंगलुरु। Jain Monk’s Murder : राज्य में जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमारा नंदी महाराज की ह्त्या ने सनसनी फैला दी है। अब भाजपा इस मामलें में सीबीआई जांच की मांग कर रही है। देश भर में हत्या की घटना की निंदा हो रही है। अब राज्य के गृहमंत्री ने अपनी प्रतिक्रया दी है।
कर्नाटक गृहमंत्री जी परमेश्वर ने जैन मुनि हत्या मामलें पर कहा कि पुलिस इस मामलें की जांच हुई है। उन्होंने कहा, ‘कानूनी कार्रवाई एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसमें भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। इस घटना के बाद शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई थी। हुबली में जैन मुनि अनशन पर बैठे हैं। मैंने उनसे कल बात भी की थी।’
वहीं भाजपा की सीबीआई जांच के करवाने का भी आश्वाशन गृहमंत्री ने दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमारा पुलिस विभाग सक्षम है, सीबीआई को यह मामाला सौंपने की जरूरत नहीं है। हमारे विभाग की जांच पूरी होने के बाद सच सामने आ जाएगा। फिलहाल किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस बिना किसी दबाव के निष्पक्षता से काम कर रही है।’
Read More : CM Bhupesh Baghel inaugurated the ‘Chief Minister Chhattisgarhi Parv Samman Nidhi Yojana’, an amount of 10-10 thousand rupees will be given to every gram panchayat
प्रियांक खरगे ने साधा निशाना
मंत्री मयंक खरगे ने कहा कि जैन समुदाय राज्य सरकार द्वारा की जा रही जांच से संतुष्ट है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने इस मामले की जांच को किसी अन्य एजेंसी द्वारा जांच कराने की मांग नहीं की है। गृह मंत्रालय पूरी तरह से सक्षम है, किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।’
भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ‘जहां तक भाजपा का सवाल है, वह जिसकी चाहे उसकी मांग कर सकते हैं। जांच की रिपोर्ट सामने आने तक का इंतजार है। समुदाय सरकार के साथ है। वे जानते हैं कि इस मामले में सरकार का कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं है और यह एक सामुदायिक मुद्दा होने के बजाय व्यक्तिगत झगड़ा लगता है, जिसे उठाने में भाजपा पीछे नहीं है।’
RELATED POSTS
View all