नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi Yojana : भारत में किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिसमें से एक फ्लैगशिप किसान सम्मान निधि योजना। जिससे सीधे तौर पर किसानों को लाभ मिल रहा है। सरकार इस योजना के तहत किसानों के खातों में हर साल 6 हजार रुपए की राशि को ट्रांसफर करती हैं। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये किसानों के खाते में 4 महीनों के अंतराल पर भेजे जाते हैं।
अबतक किसानों को 13 क़िस्त दी जा चुकी हैं। अब योजना के हितग्राहियों को 14 वीं क़िस्त का बेसब्री से इंतजार हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के जारी होने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने निकलकर आया है।
Read More : PM Kisan Samman Nidhi Yojana : हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर! इस दिन खाते में आएगी 14वीं किस्त, जानें लेटेस्ट अपडेट…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तो भारत सरकार 28 जुलाई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को ट्रांसफर कर सकती है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के नागौर जिले में योजना की 14वीं किस्त को ट्रांसफर कर सकते हैं।
योजना के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं।
ऐसे में आपको कुछ कामों को जल्द से जल्द करा लेना चाहिए। 14वीं किस्त का लाभ पाने के लिए आपको योजना में जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए। इसके अलावा योजना में भूलेखों का सत्यापन भी कराना जरूरी कर दिया गया है। अगर आप इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं करते हैं। ऐसे में आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।