Hammer New Smartwatch : हैमर ने लॉन्च की धांसू स्मार्टवॉच, कई जबरदस्त फीचर्स से हैं लैस, कीमत सिर्फ इतनी
July 18, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही हैं। दरअसल घरेलू स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी हैमर ने अपनी दो नई स्मार्टवॉच हैमर एक्टिव 2.0 और हैमर साइक्लोन को लॉन्च कर दिया है। हैमर एक्टिव 2.0 काफी हद तक ऐप्पल वॉच अल्ट्रा जैसा दिखता है, जबकि साइक्लोन एक गोल डिस्प्ले के साथ आता है।
हैमर एक्टिव 2.0 के स्पेसिफिकेशन्स
हैमर एक्टिव 2.0 स्मार्टवॉच में 1.95 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स है। वॉच दो कलर ऑप्शन में आती है। वॉच मेटल बॉडी में आती है। साथ ही इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है। वॉच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। साथ ही इसमें कॉलिंग का फीचर मिलता है।
फीचर और कनेक्टिविटी
वॉच में इन-ऐप जीपीएस के साथ वेदर अपडेट, स्टॉपवॉच, कैलकुलेटर, कैलेंडर, पेडोमीटर, कैमरा कंट्रोल के साथ म्यूजिक कंट्रोल फीचर दिया गया है। वॉच में स्लीप ट्रैकिंग, हर्ट रेट, SpO2 जैसे फीचर्स मिलते हैं। वॉच फेस को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इसमें 100 से ज्यादा वॉलपेपर मिल जाते हैं। वॉच में 55 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। साथ ही वॉच वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है।
हैमर साइक्लोन के स्पेसिफिकेशन्स
हैमर साइक्लोन में 600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। वॉच 1.39 इंच राउंड डिस्प्ले के साथ आती है। वॉच में मेटालिक बॉडी दी गई है। वॉच चार कलर ऑप्शन में आती है। वॉच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। इसमें IP67 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट मोड और 100 से ज्यादा वॉलपेपर दिए गए हैं। वॉच वॉयस असिस्टेंट, कॉलिंग और मीडिया कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसमें वेदर अपडेट, स्टॉपवॉच, म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल दिया गया है।
कीमत
इस स्मार्टवॉच को हैमर, अमेज़न, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल जैसे डिजिटल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। हैमरा एक्टिव 2.0 की कीमत 2799 रुपये है। जबकि हैमर साइक्लोन वॉच 1999 रुपये में आती है।
RELATED POSTS
View all