Live Khabar 24x7

IND A vs PAK A : भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, 205 पर सिमटी पूरी टीम, इस युवा खिलाड़ी ने झटके 5 विकेट

July 19, 2023 | by livekhabar24x7.com

IND A vs PAK A : भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 205 रन पर सिमट गई है। राजवर्धन हंगरगेकर ने इस मैच में दूसरी बार एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी 48 ओवर में ही खत्म कर दी। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 48 रन कासिम अकरम ने बनाए। शाहिबजादा ने 35 रन का योगदान दिया। अंत में मुबासिर ने 28 और मेहरान ने 25 रन बनाए। भारत के लिए हंगरगेकर के पांच विकेट के अलावा मानव सुथर ने तीन विकेट लिए। रियान पराग और निशांत सिंधू को एक-एक विकेट मिला।

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत-ए के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है। 206 रन के लक्ष्य के सामने साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने 11 ओवर में पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी कर ली है। अभिषेक 20 और सुदर्शन 38 रन बनाकर नाबाद हैं।

RELATED POSTS

View all

view all