IB 71 Teaser Out : एक्शन फिल्म ‘आईबी 71’ का टीजर रिलीज, पुलिस के किरदार में दिखें सुपरस्टार विद्युत जामवाल, अनुपम खेर की एक्टिंग ने भी जीता दिल
April 15, 2023 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। IB 71 Teaser Out : ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ (Action Hero Films) के बैनर तले बन रही उनकी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘IB 71’ की टीजर रिलीज कर दी गई हैं। इस फिल्म में एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। टीजर देखने के बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस फिल्म में जामवाल के आलावा लेजेंड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) भी नजर आएंगे।
देखें टीजर-
इस फिल्म में एक्टर भारतीय सेना के एक इमानदार अफसर का रोल प्ले कर रहे है। फिल्म की कहानी 1971 के आस पास की होने वाली है। अनुपम खेर इस फिल्म में विद्युत के सीनियर अफसर के रोल में है। विद्य़ुत पाकिस्तान के खिलाफ एक मिशन में जाते है। इसी के आस पास फिल्म की कहानी को बुनी गई है।
RELATED POSTS
View all