IRCTC Down : आईआरसीटीसी की वेबसाइट ठप, एप में भी आई दिक्कत, यात्री परेशान
July 25, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। IRCTC Down : आज सुबह से ही आईआससीटीसी की वेबसाइट और एप ठप हैं। जिसके कारण यात्रियों को टिकट बुक करने के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवाएं बंद हैं।
आज सुबह जब यात्रियों ने आईआरसीटीसी की साइट को ओपन वैसे ही मैसेज आया कि ‘मेंटनेंस के कारण ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है बाद में कोशिश करें।’ इसके साथ ही जानकारी दी गई कि रद्दीकरण/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें। खबर लिखे जाते तक IRCTC की वेबसाइट बहाल नहीं हुई हैं।

पहले भी आ चुकी है ऐसी समस्या
ये कोई पहली बार नहीं है जब आईआरसीटी पर इस तरह की परेशानी आई है. इससे पहले 6 मई को भी आईआरसीटीसी की सेवाएं ठप हो गई थीं. तब भी यूजर्स को टिकट बुक करने में परेशानी हुई थी. तब भी IRCTC की ओर से मेंटनेंस के कारण साइट ठप होने की बात कही गई थी.
RELATED POSTS
View all