नई दिल्ली। विमानन नियामक DGCA ने इंडिगो पायलट और को पायलट पर एक्शन लिया हैं। ट्रेल स्ट्राइक के साथ विमान की लैंडिंग मामले में इंडिगो एयरलाइन के पायलट और को-पायलट पर कार्रवाई की है। डीजीसीए ने टेल स्ट्राइक के साथ अहमदाबाद में उतरने के लिए इंडिगो के कैप्टन का लाइसेंस तीन महीने के लिए और को-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है। टेल स्ट्राइल के साथ विमान के लैंडिंग की घटना 15 जून की है।
DGCA has suspended the license of IndiGo captain for three months and co-pilot for one month for landing in Ahmedabad with a tail strike. The incident occurred on June 15. pic.twitter.com/EcYxIjtdYH
— ANI (@ANI) July 26, 2023