Raipur Crime : सरकारी नौकरी का झांसा देकर की 9.5 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर से ठगी का मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी का झांसा देकर 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई हैं। पुलिस ने इस मामलें में आरोपी सुरमपल्ली साई श्रीनिवास के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सिविल लाइन थाना में बालोद जिले की दलेश्वरी कुरेटी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। दर्ज रिपोर्ट अनुसार, साल 2021 में परिचित के रंजीता ठाकुर जो दंतेवाड़ा के स्वास्थ्य विभाग में संविदा में कंप्यूटर आपरेटर का कार्य करती है और देवेन्द्र भास्कर जो कांकेर में स्वास्थ्य विभाग में भृत्य के पद पर कार्यरत है।

Raipur Crime : प्रार्थिया ने दोनों की सुरमपल्ली साई श्रीनिवास से पहचान कराई थी। आरोपी सुरमपल्ली साई श्रीनिवास ने खुद को मंत्रालय में अधिकारी होना बताया था। उसने प्रमोद रंगदारी की नौकरी मंत्रालय महानदी भवन में भृत्य के पद पर और सीमा ठाकुर और बबिता ठाकुर की नौकरी भी सुपरवाइजर आंगन बाड़ी में लगवाने का आश्वासन दिया।

Read More : Raipur Big Breaking : विदेशी युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

इतना ही नहीं नौकरी लगवाने के लिए पैसे लगने की बात ही थी, जिसमें प्रमोद रंगदारी के भृत्य के लिये 3 लाख 50 हजार रुपये एवं सीमा ठाकुर व बबीता ठाकुर के सुपरवाइजर की नौकरी के लिए छह लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद अंबेडकर चौक स्थित गढ़कलेवा में सभी मिले। जहां आरोपी सुरमपल्ली को पैसे दिए गए।

Raipur Crime : जब आरोपी द्वारा नौकरी के संबंध में पूछा गया तो वह टालमटोल करने लगा। वहीं सभी ने पैसे वापस करने की मांग की गई। इस दौरान आरोपी सुरमपल्ली साईं श्रीनिवास एक मामलें में साल 2022 में सेंट्रल जेल में बंद था। अप्रेल 2023 में जब उसकी रिहाई हुई तब उसने 15 दिन में पैसे लौटाने की बात कहकर एक एग्रीमेंट करवाया गया था। लेकिन 15 दिन निकल जाने के बाद भी उसके द्वारा हमे हमारे पैसे वापस नहीं किए गए।

 

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *