Live Khabar 24x7

World Record : छोटी उम्र में किया नाम रोशन, 62 घंटे में 6 हजार से अधिक ऊंची तीन चोटियों पर की चढ़ाई, जानिए कैसे 12 साल की गुंजन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

July 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। World Record : 12 वर्षीय पर्वतारोही गुंजन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया हैं। गोवा की 8 विन कक्षा की गुंजन पंकज प्रभु नार्वेकर ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर दिया हैं। महज 6 घंटे में 6000 मीटर से अधिक ऊंची चोटियों चढ़ाई कर गुंजन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हैं। गुंजन का अब नया लक्ष्य माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करना हैं।

फिलहाल, गोवा के ज्ञान विकास स्कूल में 8 वीं की छात्र है गुंजन नार्वेकर। जिन्होंने लद्दाख क्षेत्र में मार्खा घाटी की तीन चोटियों माउंट कांग यात्से-II (6250 मीटर), माउंट रेपोनी मल्लारी-I (6097 मीटर) और माउंट रेपोनी मल्लारी -II (6113 मीटर) पर्वत श्रृंखलाओं पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है।

ऐसे हांसिल की वर्ल्ड रिकॉर्ड की उपलब्धि

World Record : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुंजन चढ़ाई के दौरान हुई कठिनाइयों के बारे में बताती है कि ट्रैकिंग के दौरा मौसम काफी ख़राब था। ऐसा नहीं लगा रहा कि इस महीने बर्फ़बारी होगी, लग रहा था कि आसमान साफ़ होगा और कम बर्फ़बारी होगी।

अब चूंकि बर्फ ज्यादा थी तो अब सफर और कठिन हो चला था। चलते वक्त पैर बर्फ में घुटनों तक और किसी जगह तो तक चले जाते थे और इसे हटाने से हमें अधिक थकान होती थी।

गुंजन ने बताया कि उनका लक्ष्य दुनिया की अन्य सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने का है। गुंजन का सपना है कि वह 7000 मीटर से अधिक की चोटी पर चढ़ाई करें। वह बताती है कि देश में 16 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को 7000 मीटर से अधिक की चोटी करने की अनुमति नहीं है।

इसलिए मैं भारत के बाहर की चोटी पर चढ़ाई करूंगी। मैं बस माउंट एवरेस्ट और अन्नपूर्णा पर चढ़ना चाहती हूं और अपने माता-पिता और देश को गौरवान्वित करना चाहती हूं।

RELATED POSTS

View all

view all