रायपुर। CG Job Alert : महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रर्यवेक्षक सीधी भर्ती व पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई रखी गयी है, वहीं त्रुटि सुधार की अंतिम तारीख 2 अगस्त रखी गयी है। व्यापम की तरफ से ली जाने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
व्यापम की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक पर्यवेक्षक के पद पर सीधी भर्ती परीक्षा 13 अगस्त को सुबह 10 से 12.15 बजे तक होगी, वहीं पर्यवेक्षक (परिसीमित सीधी भर्ती) के खाली पदों पर भर्ती परीक्षा उसी दिन 2 बजे से 4.15 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर 7 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा।