रायपुर। CG Weather Report : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। राजधानी में आज सुबह से ही काले बादल छाय हुए हैं। वहीं हलकी बूंदा बांदी भी जारी हैं। दूसरे संभागों की बात करें तो सरगुजा संभाग में कुछ दिनों पहले तक सूखे जैसे हालात बने हुए थे। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया हैं।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में औसत बारिश दर्ज की हैं। जिसमें जशपुर जिले में 100.8 मिमी बारिश हुई हैं। वहीं न्यूतम तापमान सरगुजा में 24.2 डिग्री और दुर्ग 24.4 डिग्री दर्ज की गई हैं।
Read More : CG Weather Update : प्रदेश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने क्षेत्र का हाल…
अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी
CG Weather Report : मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के लिए जशपुर बलरामपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले के लिए भारी से अति बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। सरगुजा, सूरजपुर, पेंड्रा और बिलासपुर में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।
CG Weather Report : वहीं 3 जुलाई के सुबह 8:30 बजे तक के लिए जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले के लिए भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।