कोरबा। जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बचपन के दोस्त थे। युवक को दोस्त और पत्नी के बीच अवैध संबंध होने की भनक लग गई, जिसके बाद दोस्त को मिलने बुलाया और हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने शव को जलाने का प्रयास किया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भदरापारा निवासी भुनेश्वर जायसवाल और सतीश काठले दोनों बचपन के दोस्त थे। 15 सितंबर को भुनेश्वर जायसवाल का शव मिला था। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की। भुनेश्वर की पत्नी रजनी जायसवाल ने पुलिस को बताया कि 14 सितंबर की रात करीब 10 बजे उसकी भुनेश्वर से बात हुई थी।
इस दौरान भुनेश्वर और सतीश के बीच विवाद होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने सतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो सतीश पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली।
पूछताछ में सतीश में बताया कि, भुनेश्वर का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। 14 सितंबर को दोनों ने एक साथ बियर पिया। इस दौरान सतीश ने भुनेश्वर को पत्नी से दूर रहने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद आवेश में आकर सतीश ने सीने पर 15 से 20 बार चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।
वारदात के बाद सतीश दोस्त की लाश को घसीटते हुए झाड़ियों के बीच ले गया। फिर बाइक से पेट्रोल निकालकर लाश के चेहरे पर डालकर आग लगा कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।