चलती स्कूल वैन में लगी भीषण आग, आसपास मौजूद लोगों ने बचाई बच्चों की जान, मचा हड़कंप
August 31, 2024 | by Nitesh Sharma

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र में स्कूली छात्र बाल-बाल बच गए। दरअसल आज (शनिवार) बच्चों को स्कूल ले जाते समय स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। कुछ मिनट बाद ही आग ने पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया. आग को बढ़ता देखकर बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर वैन में से बच्चों को बाहर निकाला. इस दौरान बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे. गनीमत रही कि समय रहते बच्चों को लोगों ने निकाल लिया.
Read More : Bhilai Accident : पहले डिवाइडर से टकराई स्कूटी, फिर तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत
यह मामला शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छर्च थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव का है. शनिवार को स्कूली बच्चों को लेने गई एक प्राइवेट स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई. आग लगते ही वैन धू-धूकर जलने लगी. आग की लपटों ने वैन को पूरी तरह से चपेट में ले लिया. वैन ड्राइवर और ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाकर बच्चों को वैन से सुरक्षित निकाला. वैन में आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पोहरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
जैसे ही बच्चों के परिजनों की इसकी जानकारी मिली तो वे लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. बच्चों को सही सलामत देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली. इस मामले में थाना प्रभारी छर्च शिवनाथ सिंह सिकरवार ने बताया “चांदपुर रोड की पुलिया के पास एक निजी स्कूल चांदपुर की वैन में आग लगी. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.”
RELATED POSTS
View all