Live Khabar 24x7

घर में लगी भीषण आग, घर में सो रहे 4 लोग जिंदा जले, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद…

June 25, 2024 | by Nitesh Sharma

0

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रेम नगर क्षेत्र के एक घर में भीषण आग लगी हैं। इस घटना में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बेटे शामिल हैं। इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब साढ़े 3 बजे हुई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।

Read More : Pipe Factory Massive Fire : पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

शुरूआती जांच में पता चला है कि आग इनवर्टर में शॉट सर्किट के कारण लगी है। जिस जगह इनवर्टर लगा था वहीं सोफा भी रखा हुआ था। इनवर्टर में अचानक शॉट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी से सोफे में आग लग गई। सोफे के कवर से निकला धुआं घर में फैल गया। हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

मृतकों में हीरा सिंह उनकी पत्नी नीतू सिंह उनके दो बेटे रॉबिन 22 वर्ष और लक्ष्य 21 वर्ष शामिल हैं। सभी को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED POSTS

View all

view all