उज्जैन में हुआ बड़ा हादसा, महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो लोगों की मौत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बड़ा हादसा हुआ हैं। यहां के महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 की एक दीवार गिर गई, जिसके चलते उस दीवार के मलबे में कई लोग दब गए। वहीं दो लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास ही महाराज वाड़ा स्कूल को हेरिटेज बिल्डिंग के तौर पर विकसित किया जा रहा है और भारी बारिश के बीच उसी स्कूल की एक दीवार गिरी है, जिससे एक दर्दनाक हादसा हुआ है।

महाकाल मंदिर के पास हुए इस हादसे में मारे गए दो लोगों की बात करें तो उनकी पहचान कर ली गई है। इनमें से एक का नाम फरहीन है, जिनकी उम्र 22 साल है, जबकि दूसरे का नाम अजय है, जिनकी उम्र करीब 27 साल की है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल के समीप दीवार गिरने से स्थानीय दो लोगों की मृत्यु की अत्यंत ही दुःखद घटना हुई है। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है।बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को  चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिवार को ₹4-4 लाख तथा घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।


Spread the love