चाय बेचने वाले ने की 100 करोड़ की ठगी, लोगों को ऐसे बनाया शिकार, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
October 19, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। पुलिस ने शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर 100 करोड़ रुपये की ठगी की है। ठग ठेले में चाय बेचने का काम करता हैं। पूरा मामला रायपुर के मंदिर हसौद इलाके का है। पुलिस के सामने आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पीड़ित कुबेर वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि भुवनेश्वर साहू ने उसे बताया कि शेयर मार्केट ट्रेडिंग करता है, बहुत पैसा कमाता है। कुबेर वर्मा को भी भुवनेश्वर ने ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने को कहा और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द पैसा डबल हो जाएगा। भुवनेश्वर साहू के कहने पर उसने शत्रुघ्न वर्मा और अलग-अलग खातों में 700000 रुपये जमा कर दिए।
कुछ दिनों बाद उसने भुनेश्वर साहू से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन नंबर बंद आया घर जाकर देखा तो वहां पर भी ताला लगा हुआ था। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मंदिर हसौद थाने में ठगी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की पुलिस टीम ने सबसे पहले भुवनेश्वर साहू के न मिलने पर उसके सहयोगी शत्रुघन वर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में शत्रुघन ने कई राज खोले. उसकी निशानदेही पर धमतरी से आरोपी भुवनेश्वर साहू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ ने भुवनेश्वर साहू ने पुलिस को बताया 400 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
सबसे पहले उसने चाय के ठेले में लोगों से ट्रेडिंग के फायदे बताता था लोग उससे जुड़ते चले गए शुरुआत में लोगों को भरोसा दिलाया और उनका पैसा डबल करके दिया। लोगों को भरोसा होता चला गया। इस काम में उसने ट्रेडिंग के नाम पर इन्वेस्टर खोजने के लिये लोगों को जोड़ा और उन्हें 10 प्रतिशत कमीशन भी दिया।
RELATED POSTS
View all
