रायपुर। रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में के भारत माता चौक के पास स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में शुक्रवार दोपहर को आगजनी की बड़ी घटना हो गई। सूचना के बाद मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई। जानकारी के अनुसार इस भीषण आग के बीच-बीच में ट्रांसफॉर्मर से ब्लास्ट भी हो रहे हैं।
ट्रांसफॉर्मर में हुआ शॉर्ट सर्किट
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के दफ्तर में रखें ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह आग लगी है। बिजली के दफ्तर में लगी भीषण आग नियंत्रण के बाहर जा रही है। तेज हवा के चलते आग लगातार फैल रही है। आग को फैलता देख प्रशासन द्वारा आस-पास बिल्डिंग्स, घर, दुकान और दफ्तरों को खाली करवाया गया है। पुलिस लोगो को लाउड स्पीकर के जरिए जगहों को खाली करने की अपील कर रही है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मौके पर मौजूद 6 दमकल की गाड़ियों का पानी आग बुझाने के दौरान पूरी तरह से खत्म हो गया है। दूसरी गाड़ियां भी बुलाई गई है। परिसर में ट्रांसफॉर्मर उपयोगी ऑयल रखा हुआ है, बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द इन ऑयल कंटेनर को नहीं हटाया गया तो आग और विकराल रूप ले सकती है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं डेढ़ से दो किलों मीटर के क्षेत्र में खाली कराया गया है।