हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण हादसा हुआ हैं। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। घटना मल्लावां कोतवाली इलाके के कटरा बिल्हौर मार्ग की है, जहां चुंगी नंबर दो के पास देर रात झोपड़ी के बाहर सो रहे एक परिवार के ऊपर बालू से भरा ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे सभी आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में एक मासूम बच्ची घायल है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Read More : Accident : पेड़ से टकराई CRPF अफसर की बेलोरो, कमांडर गंभीर रूप से घायल…
घटना का मृतक भल्ला कंजड़ अपने परिवार के साथ सड़क किनारे बनी झोपड़ी में रहता था। मंगलवार की रात रोजाना की तरह वह अपने परिवार के साथ सड़क के किनारे सो रहा था। बुधवार को तड़के मेंहदी घाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक झोपड़ी के ऊपर पलट गया, जिसमें भल्ला कंजड़ का पूरा परिवार दब गया और सबकी मौत हो गई। बस एक बच्ची घटना में बच गई है जो घायल है और उसका इलाज चल रहा है।