बिलासपुर। पीएम आवास की मांग को लेकर एक महिला पेट्रोल व माचिस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई। और जमकर हंगामा किया, साथ ही महिला आत्महत्या की धमकी देने लगीं। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों उनके हाथ से पेट्रोल का केन छीन लिया।
दरअसल महिला का मकान अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान टूट गया था। जिसके बाद से अब तक महिला को दूसरी जगह पर आवास अलॉट नहीं हुआ है। जिसके चलते वे नाराज हैं। महिला चांटीडीह क्षेत्र की बस्ती में रहती थी। फिलहाल सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं।