
रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में एक युवक की लाश मिली हैं। युवक की लाश खाली पड़े प्लॉट में मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा हैं कि, धारदार हथियार से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, लकड़ी इक्कट्ठा करने गई महिलाओं ने लाश को झाड़ियों में देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है, बताया जा रहा है कि युवक की हत्या करके 10 फ़ीट तक घसीटकर झाड़ियों में फेंका गया है। वहीं पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।