नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के साथ संसद परिसर में कुछ ऐसा हो गया जो काफी सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल संसद परिसर के अंदर राघव चड्डा पर कौए ने हमला कर दिया। राघव फोन पर बात कर रहे थे तभी अचानक कौए ने सिर पर चोंच मार दिया। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गईं हैं।
जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना को पुरानी कहावत ‘झूठ बोले कौवा काटे’ से जोड़कर मजे लिए हैं। कुछ लोगों ने राघव की सलामती की कामना की, तो कुछ ने ‘अपशगुन’ भी बता डाला। हालांकि, राहत की बात यह है कि राघव को चोट नहीं आई।
झूठ बोले कौवा काटे 👇
आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा ! pic.twitter.com/W5pPc3Ouab
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 26, 2023
दरअसल, यह घटना मंगलवार (25 जुलाई) की है। राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने के बाद बाहर निकले राघव चड्ढा फोन पर बात करने में व्यस्त थे। अचानक ऊपर से एक कौवा आया और उसने उनके सिर पर चोट मारने का प्रयास किया। AAP सांसद अचानक चौंक गए और नीचे की तरफ झुक गए। कुछ सेकेंड्स में हुआ यह पूरा घटनाक्रम मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों पर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि, ‘लोकतंत्र पर सीधा हमला। संसद परिसर में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को चोंच मार गया पापी कौवा।’ वहीं अंशुमान नाम के एक यूजर ने तंजिया लहजे में लिखा है- देख रहे हो विनोद, कौएं तक नही छोड़ रहे हैं इनको।