AAP मंत्री आतिशी का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- दिल्ली में लगने वाला है राष्ट्रपति शासन, आप सरकार के खिलाफ रचा जा रहा राजनीतिक षडयंत्र
April 12, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा दावा किया है। आतिशी का कहना है कि, अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा राजनीतिक षडयंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि, हमें विश्वसनीय सूत्रों से यह पता चला है कि आने वाले कुछ दिनों में बीजेपी शासित केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है। दिल्ली में चुनी हुई केजरीवाल सरकार गिराई जा रही है।
Read More : Big Breaking : AAP को लगा एक और तगड़ा झटका, इस मंत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कह दी ये बड़ी बात
आतिशी का कहना है कि, दिल्ली में पिछले कई दिनों से MHA द्वारा किसी भी अफसर की पोस्टिंग नहीं की जा रही है। जबकि दिल्ली में कई विभाग खाली पड़े हैं। वहीं LG साहब पिछले एक हफ्ते से MHA को बिना किसी कारण के दिल्ली सरकार के खिलाफ चिट्ठी लिख रहे हैं। कह रहे हैं कि मंत्री उनकी मीटिंग में नहीं आते। इसी के साथ आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के अफसरों ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर सरकार की मीटिंग्स में आना छोड़ दिया है। कितनी भी अहम मीटिंग हो, वो नहीं आ रहे हैं।
आतिशी ने आगे कहा कि, एक 20 साल पुराने केस को उठाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव को बर्खास्त कर दिया गया। ये सब चीजें साफ इशारा कर रहीं हैं कि, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है। बता दें कि, केजरीवाल के जेल जाने के बाद से आतिशी बीजेपी पर और ज्यादा हमलावर हो गईं हैं। वह अब मुखर होकर बीजेपी शासित केंद्र सरकार को घेरने में लगी हुईं हैं। पिछले दिनों आतिशी ने यहां तक कहा था कि, उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया जा रहा है।
Senior AAP Leader and Minister @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/UsTcWf1FXG
— AAP (@AamAadmiParty) April 12, 2024
RELATED POSTS
View all