रायपुर। Aastha Special Train : आयोध्या धाम जानें के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया था। बड़ी संख्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद लोग राम मंदिर आयोध्या जायेंगे। फिलहाल मध्यप्रदेश के गोंदिया से 31 जनवरी को रवाना होने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को स्थगित कर दिया गया है। शेड्यूल में परिवर्तन के बाद अब पहली आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 4 फरवरी को रवाना की जाएगी। इस ट्रेन में करीब 1344 यात्री सफर करेंगे।
5 आस्था स्पेशल ट्रेने होंगी रवाना
4 फरवरी और 7 फरवरी को दुर्ग से आयोध्या, 14 फरवरी को रायपुर से आयोध्या 18 फरवरी को बिलासपुर से आयोध्या और 21 फरवरी को अनूपपुर से आयोध्या चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन।