रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आज छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के विषय को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय विजय शर्मा जी से मुलाकात कर विश्वविद्यालय कुलपति पर भ्रष्टाचार, परिवारवाद , मनमानी को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें अनेक विषयों पर पूरी विस्तृत दतावेज संलग्न कर प्रस्तुत किया गया।
Read More : डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, बेटे ने ही मां और भाई को उतारा मौत, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
जिसमें कुलपति की द्वितीय नियुक्ति अवैध बताया गया, UTD कैंपस शिक्षक भर्ती घोटाला, कर्मचारी भर्ती में युवाओं के साथ ठगी, नये वाहन के नियम के विरुद्ध खरीदी,फार्मेसी महाविद्यालय में (ऋषिकेश कॉलेज ऑफ फार्मेसी) धोखाधड़ी आदि विषयों में बातचीत कर कार्यवाही कर कुलपति को बर्खास्त करने का मांग किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा ने बताया की यह तो CGPSC घोटाला से बड़ा घोटाला समझ आ रहा है यदि इसकी जांच सही तरीके से की गई तो यह भी CGPSC घोटाला की तरह ही लोगों के बीच परिणाम सामने आयेगी इस पर छात्रहित को देखते हुए सरकार को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।