अंबिकापुर। रिश्वतखोर अफसरों के खिलाफ ACB टीम ने एक्शन लिया है। जहां आज एसीबी की टीम ने अंबिकापुर नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के सहा.संचालक और सहा.मानचित्रकार को 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए नगर निवेश के दो अधिकारियों ने 35000 रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत ACB में शिकायतकर्ता ने की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायकर्ता मो.वसीम बारी ने समधी ने वीरेंद्र नगर वाड्फनगर में औद्योगिक प्रयोजन के लिए जमीन के डायवर्सन का आवेदन किया था। उक्त डायवर्सन के लिए SDM कार्यायल से नगर तथा ग्राम निवेश कार्यायल में अनापत्ति के लिए पत्र प्रेषित किया गया था। यहां पदस्थ सहा.संचालक बालकृष्ण चैहान और सहा.मानचित्रकार निलेश्वर कुमार ध्रुव द्वारा एनओसी देने के नाम 35 हजार रूपये की मांग की गयी थी।
ACB की टीम ने दोपहर 2 बजे अंबिकापुर के नमनाकला स्थित नगर और ग्राम निवेश कार्यालय पहुंचकर शिकायतकर्ता वसीम बारी को 35 हजार रुपए लेकर भेजा। जैसे ही उन्होंने सहायक संचालक एवं सहायक मानचित्रकार को रिश्वत दी, ACB की टीम ने दोनों को पकड़ लिया।अधिकारियों के पास से पहले से केमिकल लगे नोट बरामद किया गया है। ACB की टीम ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।