ACB का एक्शन, BMO को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

Spread the love

 

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बीएमओ को रिश्वत लेते रंगे हांथ पकड़ा है। जहां दांतेवाड़ा जिला अस्पताल में बीएमओ डॉ. वेणुगोपाल राव रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। बताया जा रहा है कि चिरायु में लगी वाहन का लंबित भुगतान कराने प्रार्थी से बीएमओ 15 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। जिसे ACB की टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थी सुनील कुमार नाग दंतेवाड़ा ने एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि बीएमओ कार्यालय दंतेवाड़ा में दो वाहन किराए पर चलवाई जा रही थी, जिसके बिलों का भुगतान जनवरी माह से कार्यालय में लंबित था। बिलों के भुगतान के लिए बीएमओ डॉ. वेणु गोपाल राव 15 हजार रुपए का रिश्वत मांग रहा. प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था। बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों आरोपी को पकड़वाना चाहता था। शिकायत सही पाए जाने पर आज एसीबी की टीम ने आरोपी डॉ. वेणु गोपाल राव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।


Spread the love