Live Khabar 24x7

ACB का एक्शन : राजस्व रिकॉर्ड में सुधार के लिए मांगे 8 हजार रुपए, SDM का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

July 11, 2024 | by Nitesh Sharma

 

नारायणपुर। केंद्र की मोदी सरकार लगातार जीरो करप्शन टॉलरेंस की निति अपना रही है। ACB लगातार रिश्तखोरों के लिए एक्शन ले रही है। रिश्वत लेकर कालाधन इकठ्ठा कर रहे लोगों के लिए खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि SDM ऑफिस के क्लर्क ने राजस्व रिकॉर्ड में सुधार कराने के एवज में 8 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

दरअसल, पीड़ित लवदेव देवांगन, चांदनी चौक, नारायणपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके द्वारा पूर्व में खरीदे गये भूमि के राजस्व रिकार्ड में सुधार करवाने हेतु एसडीएम न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। सुनवाई पश्चात् एसडीएम द्वारा उसके पक्ष में आदेश दो माह पूर्व ही पारित कर दिया गया था।

परन्तु कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संकेर कुमेटी द्वारा आदेश को प्रतिलिपि शाखा में अगली कार्यवाही हेतु भेजने के लिये 8,000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों आरोपी को पकड़वाना चाहता था।

शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर आज 11 जुलाई को आरोपी संकेर कुमेटी को एसडीएम कार्यालय में प्रार्थी से राशि 8,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

 

RELATED POSTS

View all

view all