ACB ने स्वास्थ्य विभाग के रिश्वतखोर बाबू को किया गिरफ्तार, स्टाफ नर्स से मांगे थे 20 हजार रुपए

Spread the love

 

रायपुर। राजधानी रायपुर में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां स्वास्थ्य विभाग के बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि बाबू ने स्टाफ नर्स से दो साल के अध्यन्न अवकाश के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर विजेता कॉम्प्लेक्स स्थित घर से क्लर्क सूरज नाग की गिरफ्तारी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी सुनील कुमार नाग दंतेवाड़ा ने एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि बीएमओ कार्यालय दंतेवाड़ा में दो वाहन किराए पर चलवाई जा रही थी, जिसके बिलों का भुगतान जनवरी माह से कार्यालय में लंबित था। बिलों के भुगतान के लिए बीएमओ डॉ. वेणु गोपाल राव 15 हजार रुपए का रिश्वत मांग रहा।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों आरोपी को पकड़वाना चाहता था। शिकायत सही पाए जाने पर आज एसीबी की टीम ने आरोपी डॉ. वेणु गोपाल राव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।


Spread the love