रायपुर। शराब घोटाले पर ACB/EOW ने आज अनवर ढेबर और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। जानकारी के अनुसार, इओडब्ल्यू 16 अधिकारी सुरक्षा बल के साथ आज सुबह होटल वेनिंगटन कोर्ट के अलावा पेंशनबाड़ा स्थित महापौर एजाज ढेबर, अख्तर ढेबर, अनवर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर दबिश दी।