Live Khabar 24x7

एसीबी की टीम ने जिला सहकारी बैंक के मैनेजर और कैशियर को किया गिरफ्तार, धान की रकम देने के एवज में किसान से की थी 5 हजार रुपये की डिमांड

April 22, 2024 | by Nitesh Sharma

ACB

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कोरबा। जिले के सहकारी बैंक के मैनेजर और कैशियर को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल एसीबी की टीम ने धान की रकम देने के एवज में किसान से 5 हजार रुपये रिश्वत मांगने पर कार्रवाई की हैं।

Read More : ACB को छापे के दौरान पप्पू ढिल्ल्न के घर मिला शराब का जखीरा, बेटे जसजीत के खिलाफ दर्ज की FIR

दरअसल एंटी करप्शन ब्यूरो ने कोरबा क्षेत्र के ग्राम धंवरा डोंगरी बतरा निवासी किसान रामनोहर यादव जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पाली शाखा में धान बिक्री का 5 लाख रुपए का भुगतान लेने पहुंचा। ब्रांच मैनेजर अमित दुबे और कैशियर आशुतोष तिवारी कैशियर ने किसान से रकम विड्राल करने के एवज में 7500 रुपए रिश्वत मांगा।

किसान की शिकायत पर एसीबी की टीम ने तय योजना के तहत किसान को घुस की रकम देकर ब्रांच मैनेजर और कैशियर को रंगेहाथ पकड़ने जाल बिछाया। लेकिन शातिर ब्रांच मैनेजर और कैशियर ने किसान के हाथ से रिश्वत की रकम लेने के बजाय धान बिक्री की भुगतान की गई रकम में से पांच हजार रुपए काटकर शेष रकम दे दिया। एसीबी की टीम ने ब्रांच मैनेजर और कैशियर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है।

RELATED POSTS

View all

view all