Live Khabar 24x7

Accident : पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, मौके पर हुई तीनों की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम

November 28, 2024 | by Nitesh Sharma

accident

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

महासमुंद। Accident : जिले में नेशनल हाईवे पर छुईपाली टोल नाका के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने तीन बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में मौके पर तीनों की जान चली गई। तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना बसना थाना क्षेत्र की है।

इस हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने महासमुन्द जिले के छुईपाली टोल नाका के पास दुर्घटना में मृत युवकों का शव सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे 53 को चक्का जाम कर दिया है। हाईवे पर चक्का जाम होने से दोनों और वाहनों की कतारे लग गई। मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे हैं और चक्का जाम करने वाले परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश देने की कोशिश कर रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all