Accident : अनियंत्रित होकर पलटी एम्बुलेंस वाहन, दुर्घटना में चालक की मौत, एक घायल
December 19, 2023 | by livekhabar24x7.com
पत्थलगांव। Accident : जशपुर जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है। बगीचा-चराईडांड राजमार्ग पर वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, कल रात हुई दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक अमन कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस ड्राइवर मरीज को छोड़कर अंबिकापुर लौट रहा था।
इसी दौरान नारायणपुर के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास हादसा हो गया. खराब सड़क पर एंबुलेंस अनियंत्रित होकर नीचे खेत में पलट गई और पेड़ से टकरा गई। नारायणपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
RELATED POSTS
View all