सूरजपुर। Accident : जिले के ओडगी बिहारपुर मुख्य मार्ग रेडया नदी के पास खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को बाइक चालक ने ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक समेत 2 लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीणों के मदद से तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहरसो भेजा गया। जहा इलाज जारी है। दोनों का हालत गंभीर बताई जा रहा है। बताया जा रहा है की बाइक सवार दोनों युवक शराब के नशे में धूत थे।