Accident : यात्री बस की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर ही मौत
October 9, 2024 | by Nitesh Sharma

अभनपुर। Accident : अभनपुर से राजिम जाने वाले मार्ग (Road Accident) पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक यात्री बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान की जा रही है। स्थानीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अभनपुर TI ने Livekhabar को बताया कि बुधवार सुबह 10:30 बजे राजिम से रायपुर की ओर यात्री बस आ रही थी। इस दौरान बाइक सवार भी सड़क पार कर रहा था। जो बस की चपटे में आ गया। जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई है। मृतक शंकर तारक 45 वर्ष, निवासी गातापार बताया जा रहा है।
RELATED POSTS
View all