भिलाई। Accident : एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं। दरअसल भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारी डीएन शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक डीएन शर्मा बीएसपी से तीन साल पहले रिटायर हो गए थे।
बताया गया कि मॉर्निंग वाक के दौरान नेल्सन चौक के पास कोई अज्ञात वाहन आया और उन्हें टक्कर मारकर चला गया। सिर और शरीर में गंभीर चोट आने से लोगों ने उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया। वहां गंभीर स्थिति के चलते आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है।