Live Khabar 24x7

Accident : वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

November 19, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News
CG News
CG News

भरूच। Accident : गुजरात के भरूच जिले में भीषण हादसा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि वैन और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना में वैन में सवार तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य घायल हो गए।

जंबूसर के थाना प्रभारी निरीक्षक एवी पनामिया ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात करीब 11 बजे मगनद गांव के पास जंबूसर-आमोद मार्ग पर हुई। जब हादसा हुआ, तब वेदाच गांव के 10 लोग शुक्लातीर्थ की ओर जा रहे थे।

पनामिया ने बताया कि वैन ने मगनद गांव के पास सड़क की बाईं लेन पर खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। उन्हें जंबूसर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान जयदेव गोहिल (23), सरस्वती गोहिल (21), हंसा जादव (35), संध्या जादव (11), विवेक गोहिल (16) और कीर्ति गोहिल (छह) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जंबूसर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लापरवाही या जल्दबाजी में वाहन चलाकर मानव जीवन को जोखिम में डालना) और 285 (सार्वजनिक मार्ग या आवागमन में बाधा या खतरा पैदा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। चालक की तलाश जारी है।

RELATED POSTS

View all

view all