Live Khabar 24x7

Accident : पेड़ से टकराई पूर्व विधायक की कार, अचानक मवेशी सामने आने से हुआ हादसा

May 13, 2024 | by Nitesh Sharma

Accident

 

कोरबा। Accident : पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा की कार हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि अचानक मवेशी सामने आने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में पूर्व विधायक बाल-बाल बचे। घटना में मोहितराम केरकेट्टा को आंशिक चोटें आई है।

रिपोर्ट्स अनुसार, पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा की कार कटघोरा बायपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर लखनपुर के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. घटना के समय पूर्व विधायक केरकेट्टा गाड़ी में सवार थे। घटना में पूर्व विधायक को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद केरकेट्टा दूसरी गाड़ी से अपने गृहग्राम पोलमी के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि मोहितराम केरकेट्टा अपनी गाड़ी में बैठकर कोरबा से कटघोरा के रास्ते पाली की ओर जा रहे थे। तभी लखनपुर के पास सड़क पर अचानक मवेशी आ गया और यह हादसा हुआ।

RELATED POSTS

View all

view all