Live Khabar 24x7

Accident : हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

May 19, 2023 | by livekhabar24x7.com

जांजगीर-चांपा। Accident : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में NH- 49 पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा गई । इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। यह घटना जेल खोखरा के नेशनल हाईवे पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 25 साल का था और उसका नाम पीतांबर केवट था। वहीं दोनों घायल युवकों का नाम संदीप श्रीवास और सुनील यादव है। पीतांबर केवट, संदीप श्रीवास और सुनील यादव एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव कर्रा जिला बिलासपुर से लकवा की दवा लेने के लिए सक्ती जिले के मालखरौदा जा रहे थे। जांजगीर जिला जेल खोखरा NH- 49 के पास तीनों पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही हाईवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। वहीं इस हादसे में 25 वर्षीय पीतांबर केवट की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संदीप श्रीवास और सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

आरोपी ड्राइवर घटना के बाद फरार
हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां संदीप श्रीवास की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। इस घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। हालांकि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

RELATED POSTS

View all

view all