मैसूर। Accident : कन्नड़ अभिनेता सूरज कुमार उर्फ ध्रुवण का भयानक एक्सीडेंट हुआ हैं। घटना मैसूर-गुंडलुपेट राजमार्ग पर हुआ। जिसमें अभिनेता को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उनको मैसूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं जानकारी सामने आ रही हैं कि सूरज का दाहिना पैर दुर्घटना में बुरी तरह खराब हो गया था, जिसे डॉक्टरों को काटना पड़ा।
Read More : Train Accident : दो मालगाड़ियों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, पटरी से उतरे 12 डिब्बे, 10 से अधिक ट्रेनों को करना पड़ा रद्द
मिली जानकारी के अनुसार
25 जून की शाम को 24 वर्षीय सूरज कुमार अपनी बाइक पर मैसूर से ऊटी जा रहे थे, तभी उन्होंने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक किया और इसी में बैलेंस बिगड़ गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनको शाम 4 बजे के आसपास गुंडलुपेट तालुक में हिरिकाती गेट के पास एक टिपर लॉरी ने टक्कर मार दी जिसके बाद अभिनेता को मैसूरु के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
फ़िल्मी करियर
सूरज का फिल्मी करियर साल 2019 में शुरू हुआ, जब उन्होंने निर्देशक रघु कोवी की फिल्म से डेब्यू किया। शिव राजकुमार और दर्शन ने इस फिल्म के लिए तालियां बजाईं और उन्होंने बड़े धूमधाम से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया। हालांकि यह फिल्म चल नहीं पाई और ध्रुवन ने इसके बाद एक और फिल्म बनाई लेकिन यह उनके करियर के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।