Accident : गुजरात में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, 8 घायल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

आणंद। Accident : गुजरात के आणंद जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा हैं कि अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की तेज टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है की बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी।

Read More : CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार, हादसे में नगर सैनिक की मौत, आरक्षक घायल

हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। ट्रक और बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। आणंद ग्रामीण पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जिले के चिखोदरा गांव के पास हुई। ड्राइवर ने अहमदाबाद की ओर जा रही प्राइवेट लग्जरी बस का एक टायर फटने के बाद उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। बताया गया कि बस का टायर बदला जा रहा था, उस समय यात्री बस से उतर कर बस के सामने खड़े थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी।


Spread the love