बलरामपुर। Accident : बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि जवानों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, इस हादसे में दो जवानों की मौत की खबर है। जबकि एक जवान और वाहन चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए, घायलों को अंबिकापुर जिला चिकित्सालय इलाज जारी है, वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Read More : Train Accident Update : अब तक 15 लोगों की मौत, रेल मंत्री ने किया दुर्घटनास्थल का दौरा, मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 10 लाख मुआवजा
जानकारी के मुताबिक घटना सामरी पाठ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पिकअप सीएएफ के तीन जवानों को लेकर निकली थी,उसी दौरान भुताही मोड़ के पास ब्रेकडाउन होने की वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में जा गिरी।
इस हादसे दो जवानों की मौत हो गई जबकि एक जवान और पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है,पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।