दमोह। Accident : मध्यप्रदेश के दमोह में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के नीचे ऑटो फंस गया। हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन घायल हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक में फंसे ऑटो से शव और घायलों और को जेसीबी से बाहर निकाला।
Read More : Accident : यात्री बस और कार में भीषण टक्कर, आठ लोग घायल, मची अफरा-तफरी
वहीं सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक के नीचे से फंसे ऑटो को जेसीबी से निकाला गया। ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। हादसे में ऑटो चालक आलोक गुप्ता समेत 7 लोगों की जान चली गई। गायत्री पति सिद्धू, रीता बाई पति राजेश और एक बच्चा घायल हैं।