गरियाबंद। Accident : जिले में ट्रक चालाक की लापरवाही के चलते कई सड़क दुर्घटनाएँ सामने आ रही है। सड़क निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी है। इस बीच गरियाबंद लौट रहे दंपति दुर्गटना का शिकार हो गए। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से महिला की मौत हो गई। वहीं पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हाथ बाय चिखली निवासी सोरी दंपति गरियाबंद की ओर आ रहे थे तभी अचानक कोड़ो हरदी मोड़ के पास पहुँचे और तभी सामने से रहे ट्रक ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। चालक ट्रक को लापरवाही से चला रहा था। बाइक को टक्कर मारने के बाद वह मौके से फरार हो गया। इस हादसे में में जहां पत्नी घोनी बाई सोरी उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई जबकि पति बुचू राम सोरी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसको इलाज के लिए गरियाबंद के ज़िला अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
गरियाबंद थाना निरीक्षक कृष्ण प्रसाद जांगड़े ने LIVEKHABAR को बताया कि दंपति गरियाबंद आने के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान जब वह कोड़ो हरदी मोड़ के पास तब एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिसके बाद घायल पुरुष को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं महिला की मौत हो गई है।