राजौरी। Accident : जम्मू-कश्मीर के राजौरी से एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। यहां मंजाकोट से राजौरी की ओर आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि कई छात्र घायल हुए हैं। हादसे का पता चलते ही पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। घायलों में विद्यार्थी भी शामिल हैं।
Read More : Accident : खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 घायल…
जानकारी के अनुसार, पुंछ-राजोरी राजमार्ग के अंतर्गत मंजाकोट से राजोरी आ रही केंटर बस (मिनी बस) पलटने से मौके पर काफी लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से घटना स्थल पर एक ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को जीएमसी राजोरी उपचार के लिए पहुंचाया गया है। पुंछ-राजोरी राजमार्ग के अंतर्गत ठंडी कस्सी राधा स्वामी भवन के पास यह हादसा पेश आया। कैंटर मिनी बस में स्कूली बच्चों समेत कुल 35 लोग सवार थे, जिनमें से 22 घायल हुए हैं।