ACCIDENT : मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटी, हादसे में 20 लोग घायल, खेती काम से जा रहे थे दूसरे गांव
October 1, 2024 | by Nitesh Sharma

धमतरी। ACCIDENT : छत्तीसगढ़ में नियमों को ताख पर रखकर पिकअप वाहन फर्राटे भर रहे है। ऐसे में लगातार अलग-अलग क्षेत्रों से हादसे के मामले सामने आ रहे है। जिले में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर अपने गाँव से दूसरे गांव में खेती के काम करने के लिए जा रहे थे।

जानकारी मुताबिक, पूरी घटना भखारा थाना क्षेत्र का है। जहां के कोर्रा गांव के मजदूर खेती के काम करने के लिए पिकअप से मासूल गांव जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में 40 मजदूर सवार थे जिनमें से 20 लोगों को चोटें आई हैं। वहीं सभी घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
RELATED POSTS
View all