कौशांबी। Accident : बलरामपुर से कांवड़ियों का जत्था लेकर वाराणसी के लिए निकला वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसा यूपी के सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर चौराहा के निकट शुक्रवार की सुबह हुआ। बताया जा रहा हैं कि कांवड़िये पिकअप में सवार थे। इसी बीच रास्ते में खड़े ट्रक से पिकअप टकरा गया, जिससे वह छतिग्रस्त हो गया। हादसे में 2 महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 18 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को वाहन से बाहर निकाला। इसमें 3 श्रद्धालु आरती देवी (65), मुन्नी पाल और फेंकू (67) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 श्रद्धालुओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ड्राइवर ने खड़े ट्रक को नहीं देखा
घटना की जानकारी पर जिला प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन-फानन डीएम, एसपी सहित एएसपी अशोक वर्मा, क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंच गए। उधर स्थनीय पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से वाराणसी के लिए जा रहा कांवड़ियों से भरा वाहन गुलामीपुर के पास दूसरे वाहन से टकरा गया है। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उसे लगा कि वाहन चल रहा है, जबकि वह रास्ते में खड़ा था।