Accident : 300 फुट गहरी खाई में गिरी SUV कार, 10 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

Spread the love

 

श्रीनगर। Accident : श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू संभाग के जिले रामबन में शुक्रवार को एक एसयूवी फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर आ रहा था। देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में एसयूवी 300 फुट गहरी खाई में गिर गई।

अधिकारियों ने बताया कि दस लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान मौके पर हैं। भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घरोटा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है।

Read More : Accident : रफ़्तार के कहर ने ले ली जान! VIP रोड में डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक-युवती की मौके पर ही मौत

रामबन सड़क हादसे पर विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। पीडीपी ने हादसे पर दुख जताते हुए उपराज्यपाल से पीड़ित परिवारों को त्वरित चिकित्सा सहायता और राहत प्रदान करने की अपील की। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन, अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की है।

गुलाम नबी आजाद ने भी रामबन सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले के बैटरी चश्मा के पास एक टैक्सी के गहरी खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। एसडीआरएफ और पुलिस के साथ-साथ रामबन, बनिहाल और रामसू के स्थानीय गैर सरकारी संगठन बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस हादसे से प्रभावित परिवारों के प्रति उन्होंने हार्दिक संवेदना व्यक्त की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *