Live Khabar 24x7

Accident : बीजापुर से रायपुर आ रही बस हुई हादसे का शिकार, खड़े ट्रक से टकराने पर 7 यात्री घायल

November 10, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बीजापुर। Accident : छत्तीसगढ़ में बीजापुर से रायपुर आ रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। जहां आज सुबह यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे के दौरान यात्री सो रहे थे। ट्रक से टकराने पर 7 यात्री घायल हो गए। जबकि कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात को बीजापुर से यात्रियों को लेकर रायपुर के लिए निकली बस रविवार कि सुबह जैसे ही सिंगनपुर गुलबापारा के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में सात यात्री घायल हो गए, घटना के दौरान अधिकतर यात्री सो रहे थे। घटना की जानकारी लगते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

 

RELATED POSTS

View all

view all